अमरोहा। सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के प्रति गंभीर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंडी धनौरा रामलीला मैदान व बाढ़खंड नाले की इंच भर भूमि पर अवैध कब्जा न होने देने की हिदायत के साथ जिलाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने रविवार को बताया कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल दो जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर मिला था।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की सरकार की नीति के अनुरूप अमरोहा जिले में स्थित मंडी धनौरा रामलीला मैदान के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा दो करोड़ 96 लाख़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस धनराशि से रामलीला मैदान की मरम्मत, बाउंड्री वॉल निर्माण, बाहरी दीवारों पर टेराकोटा, ग्लास टाइल्स और म्यूरल्स बनाए जाएंगे साथ ही अन्य कार्य कराए जाएंगे। निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहयोग से यह कार्य समयबद्ध तरीके से उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

क्षेत्रीय भाजपा विधायक राजीव तरारा के नेतृत्व में सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री रामलीला प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा व्यापारी नेता अजय गोयल, आर्य समाज प्रधान चेतराम आर्य, रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति के राजीव अग्रवाल ( व्यापारी), पूर्व अध्यक्ष एवं नगर सभासद अशोक घरोंटिया समेत अन्य गणमान्यजनों का एक सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह तथा पार्टी संगठन से जुड़े अन्य कई उच्च पदाधिकारियों से लखनऊ जाकर मिला था। विधायक राजीव तरारा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्य रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जलनिकासी का मुख्य स्रोत बाढ़ खंड नाला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा स्थल, खुर्द-बुर्द बच्चों का खेल-कूद स्थल तथा रामलीला मैदान को बचाने व अवैध कब्जे तथा राजनीतिक रसूखदारों के संरक्षण में फल-फूल रहे दबंगों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की पीड़ा का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स को सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आरोप है कि अमरोहा जिले का मंडी धनौरा स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान तथा बाढ़ खंड नाले के अस्तित्व को मिटाने पर उतारू दबंगों द्वारा पिछले काफी समय से तरह तरह के हथकंडे अपनाने के कुत्सित प्रयास जारी हैं। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े राजीव अग्रवाल, श्री रामलीला प्रबंध समिति मंडी धनौरा अध्यक्ष अजय कुमार गोयल के ख़िलाफ़ दर्जनों झूठे मुकदमे थोप दिए गए। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक घरोंटिया, आर्य समाज के प्रधान चेतराम आर्य, अजय कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल तथा स्थानीय लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धनौरा सीट से दूसरी बार विधायक व भाजपा नेता राजीव तरारा से शिष्टाचार भेंट के दौरान सार्वजनिक भूमि बचाने की गुहार लगाई थी।