
दिग्गज भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बैडमिंटन स्टार साइना और उनके पति पारुपल्ली कश्यप एक-दूसरे से अलग हो गए हैं. साइना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से ये जानकारी शेयर कर पूरे देश में बैडमिंटन फैंस को चौंका दिया है. साइना और भारत के पूर्व नंबर-1 पुरुष बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप ने लंबे रिलेशनशिप के बाद 2018 में शादी की थी. अब 7 साल बाद दोनों का ये रिश्ता टूट गया है.
35 साल की दिग्गज भारतीय स्टार साइना ने रविवार 13 जुलाई की देर रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये ऐलान किया. साइना ने अपने बयान में कहा, “जिंदगी कभी-कभी हमें अलग दिशाओं में ले जाती है. काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून, तरक्की और राहत चुन रहे हैं.”
हालांकि, दोनों के अलग होने की असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन साइना ने कश्यप के साथ बिताए पलों के लिए खुशी जताई. साइना ने लिखा, “मैं इन यादों के लिए हमेशा आभारी हूं और आगे बढ़ते हुए सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. ऐसे वक्त पर हमारी निजता को समझने और इसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.”
साइना और 38 साल के कश्यप पिछले 7 साल से शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने 2018 में अपनी शादी के ऐलान से हर किसी को हैरान कर दिया था, क्योंकि लंबे समय तक इन दोनों ही सितारों ने अपने रिश्ते को मीडिया और फैंस की नजरों से दूर रखा था. बताया जाता है कि दोनों का ये रिश्ता उनके करियर के शुरुआती दिनों में ही शुरू हो गया था. दोनों की मुलाकात हैदराबाद में दिग्गज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की एकेडमी में हुई थी, जहां ये दोनों ही दिग्गज कोच की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे थे. यहीं से दोनों के प्यार की कहानी शुरू हुई थी.