
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल की नियुक्ति की है. इसके अलावा लद्दाख में नए उपराज्यपाल की नियुक्ति की गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा और पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का राज्यपाल बनाया है, जबकि कविन्द्र गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर (डॉ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया, जिसके बाद नए उपराज्यपाल की नियुक्ति की गई है.
सीनियर एकेडिमिक रोल निभाने वाले असीम कुमार घोष को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा का राज्यपाल बनाया है. उन्हें हाई एजुकेशन में काफी प्रशासनिक अनुभव है, जिसका फायदा अब हरियाणा को मिलेगा. वह जल्दी ही राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे.
टीडीपी के सीनियर नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया है. वह भारत सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी संभाल चुके हैं. दशकों लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने आंध्र प्रदेश और केंद्र दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सीनियर नेता कविंद्र गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल बनाया गया है. कविंद्र गुप्ता इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. जब जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी, उस समय कविंद्र गुप्ता को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था.