
NCERT ने कक्षा आठ की सामाजिक विज्ञान की किताब में कई बड़े बदलाव किए हैं. मौजूदा जानकारी के मुताबिक NCERT ने नई चैप्टर में बाबर को क्रूर विजेता बताया हैं. वहीं अकबर और औरंगजेब के चैप्टर में भी बदलाव किया गया है. NCERT की नई किताबें मार्केट में आ चुकी हैं, लेकिन इसको लेकर फिलहाल उसने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है.
एनसीईआरटी ने कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में बदलाव किए हैं. अब किताब में दिल्ली सल्तनत और मुगल काल में धार्मिक असहिष्णुता के उदाहरण बताए गए हैं. अकबर को सहिष्णुता और क्रूरता का मिश्रण वाला बताया गया है. किताब में औरंगजेब को लेकर भी बदलाव किया गया है. औरंगजेब को मंदिर और गुरुद्वारे तोड़ने वाला बताया गया है.
NCERT की तरफ से फिलहाल कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. ये बदलाव क्यों किए गए हैं, इसको लेकर भी जानकारी नहीं मिली है. किताब में एक खास नोट भी जोड़ा गया है, जिसमें लिखा है कि “पिछले समय की घटनाओं के लिए आज किसी को दोष नहीं देना चाहिए.”