
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस चिट्ठी में संसद के मॉनसून सत्र के दौरान जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए सरकार की ओर से बिल लाने का आग्रह किया है.
राहुल गांधी ने इस चिट्ठी में लिखा कि जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वैध है और संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर आधारित है. चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले पांच साल में जम्मू कश्मीर के लोगों ने पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है. पूर्व में ऐसे कई उदाहरण रह हैं, जब केंद्रशासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिया गया. ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी राज्य को केंद्रशासित प्रदेश में तब्दील किया गया.