
केंद्र सरकार ने सॉफ्ट पॉर्न कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए उल्लू ऐप, ALTT, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया है. सरकार ने नोटिफिकेश जारी कर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए हैं कि वे देशभर में इस तरह का कंटेंट दिखाने वाली 25 वेबसाइट्स को तुरंत ब्लॉक करे.
ये प्लेटफॉर्म आईटी नियमों का उल्लंघन करती पाई गईं. नियमों का उल्लंघन कर ये प्लेटफॉर्म अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित कर रही थीं, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय को कई शिकायतें मिली थीं कि ये ऐप इरॉटिक वेब सीरीज की आड़ में एडल्ट कंटेंट पेश कर रही हैं.