
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे. उन्होंने यहां लगभग 2000 करोड़ रुपये की आठ अमृत मिशन (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation) परियोजनाओं की आधारशिला रखी. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘ये समय हम सभी के लिए भक्ति.भाव से भरा हुआ है. 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है’.