भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को निशाने पर लिया है. उन्होंने सीएम सरमा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि वह जब भी लोगों से बात करते हैं तो वे बताते हैं कि राज्य में बड़ी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई है. किसान परेशान हैं और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि हम इन्हीं मुद्दों को उठा रहे हैं और कामयाबी भी मिल रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1749722482993693037

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभ बताए हैं. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के पांच स्तंभ हैं जिनमें युवा न्याय, भागीदारी, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय शामिल है. राहुल गांधी ने बताया कि अगले एक-डेढ़ महीने में इन्हीं मुद्दों पर यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी.कांग्रेस नेता ने असम सीएम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जो यात्रा का विरोध कर रहे हैं इससे यात्रा का फायदा हो रहा है. जो पब्लिसिटी हमें नहीं मिलती वो असम के सीएम और उनके पीछे अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने बताया कि मंदिर में जाने से रोकना, कॉलेज में जाने से रोकना या पदयात्रा रोकना ये तो इनकी डराने की टेक्टिस है लेकिन हम डरते नहीं. न्याय यात्रा गांव-गांव तक जा रही है. लोग भी पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को रोका क्यों जा रहा है. राहुल गांधी ने बताया कि विपक्ष की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और पार्टनर पार्टी है वो लड़ रही है.