
11:49 AM (IST) उत्तर प्रदेश की झांकी की थीम रही अयोध्या, रामलला के भी हुए दर्शन
उत्तर प्रदेश की झांकी कर्तव्य पथ से गुजर रही है. इस झांकी की थीम अयोध्या: विकसित भारत समृद्ध विरासत रही. अयोध्या के राम मंदिर और रामलला के गीत यूपी की झांकी के साथ बजाए गए. झांकी के आगे के हिस्से में रामलला की प्रतिमा दिखाई गई. उत्तर प्रदेश की झांकी के पीछे तेलंगाना की झांकी आ रही है, जिसकी थीम – जमीनी स्तर पर लोकतंत्र- तेलंगाना के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत रही.
11:27 AM (IST) NCC की टुकड़ी ने किया कदमताल, पहली बार परेड में ऑल गर्ल ट्राई सर्विस मार्चिंग दल ने लिया हिस्सा
भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बलों के बाद अब एनसीसी की अलग-अलग टुकड़ियां कदमताल कर रही हैं. पहली बार इस परेड में ऑल-गर्ल ट्राई-सर्विस मार्चिंग दस्ता हिस्सा ले रहा है, जिसका नेतृत्व उत्तर प्रदेश निदेशालय की सीनियर अंडर ऑफिसर तनु तेवतिया कर रही हैं. इस दस्ते में 148 लड़कियों शामिल हैं.
11:23 AM (IST) ऊंट पर सवार BSF की महिला टुकड़ी
अब सीमा सुरक्षा बल की ऊंट टुकड़ी कर्तव्य पथ पर कदमताल कर रही है. इस टुकड़ी का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खींची कर रही हैं. ये दूसरी बार है जब महिला ऊंट सवार अपने सजे हुए ऊंटों पर परेड में हिस्सा ले रही हैं.
11:18 AM (IST) जल, थल और वायु सेना के बाद अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां कर रही हैं कदमताल
वायु सेना के बाद कोस्ट गार्ड्स और फिर BSF का दस्ता कदमताल कर रहा है. ये पूरी टुकड़ी महिला अधिकारियों की है. उनके पीछे CISF का दस्ता है और ये दस्ता भी पूरी तरह से नारी शक्ति से सुसज्जित है.
11:16 AM (IST) सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर थीम पर वायु सेना का कदमताल
अब भारतीय वायु सेना की टुकड़ी कदमताल कर रही है. वायु सेना की टुकड़ी में स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर के नेतृत्व में 144 वायुसैनिक और चार अधिकारी शामिल हैं. स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव और प्रतीति अहलूवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल दल कमांडर के पीछे अतिरिक्त अधिकारियों के रूप में मार्च पास्ट कर रही हैं. भारतीय वायु सेना की झांकी की थीम सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर है.
11:13 AM (IST) नौसेना के दस्ते में सभी भूमिका और रैंक होल्डर महिला अधिकारी
झांकी की शुरुआत में भारतीय नौसेना की सभी भूमिकाओं और सभी रैंकों में महिलाओं को दर्शाया गया है, वहीं दूसरे भाग में स्वदेशी कैरियर बैटल ग्रुप को दिखाया गया है, जिसमें विमान वाहक विक्रांत, उसके अत्यधिक सक्षम एस्कॉर्ट जहाज दिल्ली, कोलकाता और हल्के लड़ाकू विमान शिवालिक हैं. इसमें उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी और जीसैट-7, रुक्मणी उपग्रह शामिल हैं.
11:12 AM (IST) नौसेना का दल कर रहा कदमताल, दुनिया देख रहा भारत की नारी शक्ति
भारतीय नौसेना का दल अब कर्तव्य पथ पर कदमताल कर रहा है. ये पूरा दल महिला जवानों से सुसज्जित है और देश की नारी शक्ति का प्रदर्शन दुनिया भर के सामने है.
11:09 AM (IST) सिख, कुमाऊं रेजिमेंट के बाद बॉम्बे सैपर्स का कदमताल
महिला ट्राई सर्विस की टुकड़ी के बाद सिख रेजिमेंट और उनके पीछे कुमाऊं रेजिमेंट की टुकड़ी कदमताल कर रही है. उनके पीछे बॉम्बे सैपर्स का दल मार्च कर रहा है. उनके पीछे ध्रुव की ताल के साथ AOC का दस्ता है. उनके पीछे आर्म्ड फोर्सेेज मेडिकल कंटिजेंट कर्तव्य पथ से गुजर रहा है. पहली बार ये पूरा दल महिलाओं का है.
11:06 AM (IST) पहली बार महिला ट्राई सर्विस टुकड़ी ने किया कर्तव्य पथ पर कदमताल
ट्राई सर्विस का दस्ता अब कर्तव्य पथ से गुजर रहा है. इस पूरे दस्ते में महिला जवान ही हैं. इसमें तीनों सेना-जल, थल और वायु सेना की महिला जवान हैं. ये पहली बार है जब ट्राई सर्विस की महिला टुकड़ी एक साथ कर्तव्य पथ पर कदमताल कर रही है.