किसी भी वक्त झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, छह घंटे की पूछताछ के बाद भी ईडी सीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं है.

रांची में सीएम आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात हैं. साथ ही डीजीपी और प्रमुख सचिव भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं. कथित जमीन घोटाले में ईडी की टीम कई घंटों से उनसे पूछताछ कर रही है. इससे पहले सीएम सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूदगी रही. हालांकि, वे विधायक नहीं हैं. JMM का कहना है कि बैठक में आगे की रणनीतियों के बारे में चर्चा की गई है. बैठकों में विधायकों ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता जताई और बिना किसी नाम के समर्थन पत्र पर भी हस्ताक्षर किए. ऐसी अटकलें हैं कि हेमंत की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की बागडोर सौंपी जाएगी.