अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा के स्पीकर पद से हटाने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. स्पीकर के खिलाफ पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट मिले हैं. 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रख दिया है.

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें है. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ हैं. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक हैं. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहली बार जब आप (नीतीश कुमार) अलग हुए तो कहे कि आप भ्रष्टाचार को लेकर एक्सप्लेन कर दीजिए. दूसरी बार जब साथ आए तो कहे कि बीजेपी वाला फंसाने का काम करता है. ईडी और सीबीआई को लगा देती है.

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम नई सरकार के विरोध में खड़े हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने लगातार 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. एक ही टर्म में तीन-तीन बार उन्होंने सीएम पद की शपथ ली. सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बने हैं, उनका बयान देखा है, उन्होंने कहा कि बीजेपी मां है. आप तो पहले आरजेडी में थे. जनता इस बात को जानती है. 

तेजस्वी ने कहा कि क्या कारण है, कभी इधर-कभी उधर है. आपने ही कहा था कि आपके बाप से पैसा लाएगा जो रोजगार देगा. हमने वादा किया था कि खाली पड़े हुए पदों को भरेंगे. जो खाली पद पड़े थे, हमारी गठबंधन सरकार ने भरने का काम किया. जब बीजेपी को आप धोखा देना चाह रहे थे. हम आपके साथ नहीं आना चाहते हैं, लेकिन देशभर के नेताओं का दबाव है कि एक बार 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि दशरथ नहीं चाहते थे कि राम बनवास नहीं जाएं, लेकिन कैकेयी जरूर चाहती थी कि राम बनवास जाएं. आप सरकार चलाइए, नौकरी बांटिए लेकिन कैकेयी को आप पहचानिए.