
इंग्लैंड 319 रनों पर ऑलआउट
इंग्लैंड की टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 126 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की टीम आज सिर्फ 112 रन ही और बना सकी. इस दौरान उसने आठ विकेट गंवाए. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाए. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिलीं.
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह ही दो विकेट झटक लिए. दूसरे दिन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे.
इसके बाद स्कोर में एक रन और जुड़ा और जॉनी बेयरस्टो (0) पर चलते बने. जॉनी को कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसाया और LBW आउट किया. इंग्लैंड के दो विकेट महज 1 रन के अंदर गिर गए.
तीसरे दिन पहले सीजन में कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाज हावी दिखे, कुलदीप ने 260 के स्कोर पर बेन डकेट (153) की मैराथन पारी का अंत किया. डकेट के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा. शुभमन गिल ने डकेट का कैच पकड़ा. लंच के बाद भारत को रवींद्र जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई, जब बेन स्टोक्स (41) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे. फिर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (13) को भी पवेलियन भेज दिया.