353 रनों के स्कोर पर ढेर हुई इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में 353 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए जो रूट ने नाबाद शतक जड़ा. उन्होंने 122 रनों की पारी खेली. रूट ने 274 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके लगाए. रॉबिन्सन 58 रन बनाकर आउट हुए. बेन फोक्स ने 47 रनों का योगदान दिया. अब भारतीय टीम पहली पारी के लिए मैदान पर उतरेगी.

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 32.5 ओवरों में 67 रन दिए और 4 विकेट लिए. आकाश दीप को 3 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले. रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता हाथ लगी.

राजकोट टेस्ट में आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू हुआ है. वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें ख‍िलाड़ी बन गए हैं. आकाश दीप को टेस्ट कैप हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने पहनाई. 27 साल के आकाश दीप मूलत: बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं, लेक‍िन वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं.