उत्तर प्रदेश के कासगंज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रॉली में 40 लोग सवार थे. वे माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने जा रहे थे. तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास दुर्घटना हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों ने घायलों को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. हादसे वाली जगह से शवों को निकाला गया. राहत- बचाव कार्य चलाया गया. हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई. ट्रॉली में अधिक संख्या में महिलाएं और बच्चे सवार थे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. घायलों को पहले जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. कुछ श्रद्धालुओं की हालत गंभीर देख उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है.

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1761281186020937734

सीएम योगी ने जताया दुख

कासगंज सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिया है.