
RLD का दावा- बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ को दिया वोट
आरएलडी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दावा किया कि सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ को वोट दिया. पार्टी की तरफ से कहा गया,’राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है. सभी विधायकों का धन्यवाद है, जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है. इस बीच अभय सिंह और मनोज पांडे ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी के कक्ष में सीएम से मुलाकात की.
10 विधायक करेंगे क्रॉस वोटिंग
अपना दल (एस) के आशीष पटेल अपने सभी विधायकों के साथ वोटिंग करने पहुंचे. आशीष पटेल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार मतदान के बीच बड़ा खेल होने जा रहा है. डबल फिंगर में क्रॉस वेटिंग होगी. यानी कम से कम 10 विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे. हालांकि, उन्होंने पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
यूपी में सपा के 5 विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. इनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय का नाम शामिल है. ये सभी विधायक विधानसभा सचिवालय में सीएम से मिले हैं. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्रवाई की बात कही है. अखिलेश ने कहा कि ये नेता कद्दावर माने जाते थे, लेकिन ऐसे निकले नहीं हैं.