हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऑब्जर्वर को मुख्यमंत्री का पद छोड़ने की पेशकश की है. हालांकि, उन्होंने अभी राज्यपाल को कोई इस्तीफा नहीं दिया है.

विधानसभा से निष्कासित विधायक धरने पर बैठ गए हैं, जिन्हें जबरदस्ती हटाने के लिए मार्शल बुलाए गए. इस दौरान कुछ विधायकों की तबीयत भी बिगड़ गई है. विधायक विपिन परमार ने डॉक्टर बुलाने की मांग भी की है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. बीजेपी के जिन विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है, उन्हें मार्शल लगातार सदन से बाहर जाने को कह रहे हैं, लेकिन बीजेपी विधायक धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसी खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है.