दिल्ली में बढ़ती गर्मी से परेशान होने वाली स्थिति बनती नजर आ रही है. हालांकि, सुबह और शाम के मौसम में अभी भी हल्की ठंड जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया है. आईएमडी द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार, अगले दो घंटे में दिल्ली और यहां से सटे कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

दिल्ली के बवाना, कंझावला, मुंडाका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. वहीं, एनसीआर में शामिल बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, सोहना (हरियाणा), खुर्जा, गभाना, जट्टारी और खैर (यूपी) में भी अगले दो घंटे के अंदर बारिश के आसार हैं. 

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली में भी देखने को मिल सकता है. इस दौरान दिल्ली और NCR के कुछ इलाकों में हल्की बारिश संभव है. 

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में दिन के दौरान बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया था. वहीं, आज शहर में ह्यूमिडिटी का स्तर 80 प्रतिशत दर्ज किया गया.