
तमिलनाडु के कोयंबटूर प्रशासन ने बीजेपी को यहां प्रस्तावित पीएम मोदी के रोड शो की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कोयंबटूर सिटी पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर 18 मार्च को PM मोदी के 3.6 किलोमीटर लंबे रोड शो की मेजबानी करने की अनुमति मांगी थी. कोयंबटूर प्रशासन ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, अनुमति देने से इनकार करते हुए कोयंबटूर प्रशासन ने इसके पीछे चार प्रमुख कारण कारण गिनाए हैं जिनमें शामिल हैं-
1- सुरक्षा का खतरा
2- कोयंबटूर का सांप्रदायिक इतिहास
3- आम जनता को होने वाली परेशानी
4- रोड शो के मार्ग में मौजूद स्कूलों की वजह से छात्रों को होनी वाली परेशानी
भाजपा के प्रस्तावित रोड शो आरएस पुरम में समाप्त होना था. आरएस पुरम वही जगह है जहां 1998 में सिलसिलेवार धमाके हुए थे. इसके अलावा, कोयंबटूर की सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए किसी भी राजनीतिक दल या समूह को रोड शो की अनुमति नहीं दी गई है.