
केजरीवाल ने वापस ली सुप्रीम कोर्ट से याचिका
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया है. केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की रिमांड पर निचली अदालत में सुनवाई होनी है. ऐसे में हम यहां से याचिका वापस ले रहे हैं, यानी सुप्रीम कोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई नहीं होगी. इस बात की पुष्टि अभिषेक मनु सिंघवी ने खुद की है.
राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसी कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. कोर्ट परिसर में पीएमएलए अदालत इस मामले पर सुनवाई करने वाली है.