
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को जिला कारागार पहुंचे हैं। वह यहां सजायाफ्ता आजम खां से मुलाकात करेंगे. जेल प्रशासन के मुताबिक करीब एक घण्टे की मुलाकात का वक्त निर्धारित किया गया है
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और आजम खान के बीच रामपुर लोकसभा सीट को लेकर चर्चा हुई है. इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट की घोषणा भी कर सकते हैं. हालांकि, उम्मीदवार कौन होगा इसपर अटकलें लगाई जा रही हैं. चुनाव से पहले अखिलेश और आजम की इस मुलाकात से सियासी गर्मी बढ़ गई है.
अखिलेश का काफिला सीधे जेल परिसर के अंदर चला गया. अखिलेश ने जेल के अंदर जाते वक्त मीडिया से बातचीत नहीं की. अखिलेश के साथ सपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और रामपुर से सपा अध्यक्ष भी मौजूद रहे.