आज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, दोनों जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लिहाजा, ऋषभ पंत की टीम को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.
दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 14, जबकि दिल्ली ने 13 में जीत हासिल है यानि कि दोनों टीमों के आंकड़े लगभग बराबर हैं. हालांकि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच हुए कुल छह मुक़ाबलों में स्वाभाविक तौर पर घरेलू टीम 4-2 से आगे हैं.
सवाई मानसिंह की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज?
इससे पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हुई थी. उस मैच में संजू सैमसन की टीम को 20 रनों से जीत मिली थी. संजू सैमसन ने 82 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. इस पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी आसान रहती है, बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. लेकिन साथ ही पिच से स्पिनर्स को मदद मिलती है. राजस्थान रॉयल्स के पास स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल होंगे, लिहाजा दोनों टीमों के बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.