बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्तार के शव का पंचनामा पूरा हो गया है. पंचनामे पर उमर अंसारी के साथ मुख्तार के दो भतीजों, वकील और ड्राइवर ने साइन किए हैं. पंचनामे के बाद अब तीन डॉक्टरों का पैनल मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम करेगा.
बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को बांदा से गाजीपुर ले जाया जाएगा. मुख्तार के शव को ले जाने के लिए शव वाहन बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है. इसी वाहन से मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा. इस शव वाहन के ड्राइवर मनोज ने बताया कि गाजीपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगेंगे. इस वाहन में कुल सात लोग बैठ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोपहर लगभग दो बजे मुख्तार के शव को उनके परिवार को सौंपा जाएगा.
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शुक्रवार को गाजीपुर के सभी बाजारों को बंद रखा गया है. लोगों ने बाजार बंद का आह्वान किया था. दुकानों पर ताले लगाए गए हैं. दरअसल मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों ने बाजार बंद रखे हैं.