आईपीएल 2024 में चार अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर होनी है। यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में अपने अभियान की शुरुआत घरेलू मैदान पर मुंंबई इंडियंस को हराकर की थी, लेकिन जल्द ही चेन्नई में अपने दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने उसे हरा दिया। तीसरे मैच में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को मात देकर जोरदार वापसी की। दूसरी ओर, पंजाब किंग्स (PBKS) मुश्किल में है। टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ एक गेम जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने अगले दो मैच हार गई। आरसीबी के खिलाफ 177 रन डिफेंड नहीं हो पाए तो लखनऊ के खिलाफ 200 रन का पीछा नहीं कर सके।

आईपीएल में इससे पहले सिर्फ तीन बार ही दोनों टीमों की टक्कर हुई है। 2022 में टूर्नामेंट डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो मैच जीते हैं जबकि पंजाब ने गुजरात के विरुद्ध एक मैच जीता है। मैच शुरू होने के दौरान अहमदाबाद में तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा और पूरे खेल के दौरान लगभग यही तापमान बना रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और हवा की गति 13 किमी/घंटा रहेगी।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की सतह हैं। काली पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती है क्योंकि उसमें उछाल होता हैं जबकि लाल पिच जल्द ही सूख जाती हैं और स्पिनर्स के लिए मददगार होती है। साथ ही, इसमें बल्लेबाजी करना भी आसान हो जाता है। दोनों टीम के मौजूदा फॉर्मेशन और खेल को देखे तो गुजरात टाइटंस की जीतने की प्रबल संभावना है।

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋधिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड:
 शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और राइली रूसो।