आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल में उन्हें धमकी दी जा रही है.

संजय सिंह ने कहा, ”कैसे तीन बार के प्रचंड बहुमत से निर्वाचित मुख्यमंत्री को मोदी सरकार हिटलरशाही की तरह रखना चाहती है, तिहाड़ जेल को गैस चेंबर में तब्दील करना चाहती है. जो अधिकार बड़े से बड़े खूंखार अपराधियों को दिए गए हैं कि वे अपने परिवार से बात कर सकते हैं, वो अधिकार भी मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल से छीन रही है.”

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1777964516346630321

‘…तो मुलाकात बंद करा दी जाएगी’

आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल ने अपने वकीलों से मुलाकात में उनके जरिए संदेश दिया कि चुने हुए विधायक अपने इलाकों में जाएं और काम करें. इस संदेश के मामले में जांच बैठा दी गई है और धमकी दी जा रही है कि वकीलों और परिवार से आपकी मुलाकात बंद करा दी जाएगी.”

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल क्या जेल में बैठकर कोई जानकारी नहीं ले सकते हैं, अपने परिवार के बारे में जानकारी नहीं ले सकते हैं, वकीलों से मुलाक़ात नहीं कर सकते हैं.

संजय सिंह ने कहा, ”लीगल मीटिंग में भी 8-10 पुलिस वाले घेर कर खड़े रहते हैं, जबकि कानूनी प्रावधान है कि वकीलों से मीटिंग के दौरान कोई उनकी बात सुन नहीं सकता. क्या दिल्ली के तिहाड़ जेल को आप हिटलर के गैस चेंबर, यातना घर में तब्दील करना चाहते हैं. क्या एक मुख्यमंत्री अपने विधायकों को संदेश नहीं भेज सकता है.”