
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बीआरएस नेता के कविता को अरेस्ट कर लिया है. वह ईडी के मामले में अभी न्यायिक हिरासत में हैं. आपको बता दें कि के कविता को ईडी की टीम ने पिछले महीने ही हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया था.
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. कोर्ट ने मंगलवार (9 अप्रैल, 2024) को ही के कविता की हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी. उन्हें पिछली न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया गया था.
कोर्ट ने सोमवार (8 अप्रैल) को ही कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है. इसके अलावा सबूत को भी नष्ट करने की कोशिश की गई है. ऐसे में उन्हें राहत दी जाती है तो वो ऐसा आगे भी कर सकती हैं.
दरअसल, ईडी ने आरोप लगाया है कि के कविता दिल्ली आबकारी नीति मामले में शामिल साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य हैं.