
14 अप्रैल को मुंबई में सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फायरिंग को अंजाम देने के बाद हथियार को सूरत की एक नदीं में फेंक दिया था.
आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को वारदात को अंजाम देने से एक रात पहले, यानि 13 अप्रैल को फायरिंग के लिए हथियार सौंपे गए थे. यह हथियार उन्हें बांद्रा में एक पुल के नीचे एक अज्ञात शख्स द्वारा सौंपा गया था.
भुज के एसपी महेंद्र बागरिया ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हथियार 13 अप्रैल की रात को बांद्रा में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों आरोपियों को दिया गया था. वे पनवेल में रह रहे थे और सलमान के आवास की बाइक और ऑटोरिक्शा से रेकी की थी. इसके बाद 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर उन्होंने फायरिंग की. उन्होंने हमारे अधिकारियों को बताया कि उन्होंने हथियार फेंक दिए हैं.’
सूत्रों ने बताया कि आरोपी जोड़ी को भुज पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने माता नु मधु मंदिर परिसर में लगभग 1:30 बजे पकड़ा. इसके बाद उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को सूचित किया था. तकनीकी इनपुट के अलावा, खुफिया विभाग ने मंदिर परिसर में गुप्ता और पाल को पकड़ने में मदद की, जहां नवरात्र होने की वजह से यज्ञ चल रहा था.
पुलिस सूत्रों ने इस बात पुष्टि की कि दोनों को अनमोल बिश्नोई ने काम पर रखा था और इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी दिए गए थे. आरोपियों ने गोलीबारी को अंजाम देने के लिए एक बाइक भी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल 14 अप्रैल को हुई गोलीबारी में किया गया था. इससे पहले वे पनवेल में एक किराए के आवास पर रहे थे. दोनों को पीआई एसएन चुडासमा के नेतृत्व में भुज क्राइम ब्रांच टीम ने रात करीब 1:30 बजे गिरफ्तार किया. दोनों मंदिर परिसर में आराम कर रहे थे जहां यज्ञ चल रहा था.
जब क्राइम ब्रांच ने उनसे पूछताछ की और सच बोलने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि हमने फायरिंग की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर फायरिंग की थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने हथियार को सूरत में एक नदी में फेंक दिया है.