दिल्ली और नोएडा के 50 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है. इनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं. इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन में घर भेज दिया गया. पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि वे बिल्कुल नहीं घबराएं. 

स्कूलों में बम की खबर मिलने की घटना पर गृह मंत्रालय की भी नजर है. साइबर टीम आईपी एड्रेस तलाशने में जुटी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस आईपी एड्रेस से मेल किया गया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है.

स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि हमने सभी स्कूलों की तलाशी ली है लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरे ईमेल को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है. सभी जगह दिल्ली पुलिस ने जांच की लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला. ईमेल भेजने वाले को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. साथ ही एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है. 

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में बम की सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंची. छात्रों को घर भेज दिया गया है. बमनिरोधक दस्ते की मदद से स्कूलों में तलाशी की जा रही है.

द्वारका के हाई प्रोफाइल DPS स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई. सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. पूरे स्कूल की तलाशी की गई.

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है. पूरे स्कूल को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है. इसी तरह की धमकी नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली. स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद पूरे स्कूल को खाली करवाया गया. 

इसी तरह की धमकी भरा ईमेल वसंत कुंज के DPS स्कूल और दक्षिण पश्चिम जिले के DAV स्कूल को भी किया गया है. पुष्प विहार के Amity स्कूल को भी बुधवार सुबह 4.30 बजे धमकी भरा ईमेल किया गया था, जिसमें स्कूल में बम रखे होने की बात कही गई. 

नोएडा के DPS स्कूल को भी बम की धमकी दी गई है. नोएडा डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि नोएडा डीपीएस स्कूल को भी एक ईमेल मिला है, जिसमें बम की धमकी दी गई. हमने एहतियात के तौर पर तुरंत छात्रों को घर भेज दिया है.