
महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श हादसे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में अब सामने आया है कि शराब के नशे में धुत नाबालिग के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से ही बदला गया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल ने पुणे के ससून जनरल अस्पताल में अपना ब्लड सैंपल दे दिया था. इस सैंपल को ही उनके बेटे के सैंपल के साथ बदल दिया गया.
बता दें कि ब्ल्ड सैंपल में हेराफेरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हलनोर और उनके स्टाफ ने की थी. इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद डॉ. हलनोर और डॉ. अजय तावड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, शिवानी अग्रवाल इन दोनों के अरेस्ट होने के बाद से फरार चल रही हैं. पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि पुणे के एक नामी बिल्डर के नाबालिग बेटे ने 19 मई को एक रेस्टोरेंट-क्लब में जमकर शराब पी थी. इसके बाद उसने तेज रफ्तार पोर्श कार चलाकर एक बाइक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दो आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई थी.