एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के चीफ नीतीश कुमार NDA गठबंधन का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक और खासतौर पर RJD को उनसे एक अलग ही उम्मीद है.

लालू यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ देंगे. जिसके बाद बीजेपी साफ हो जाएगी. बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश INDIA ब्लॉक में वापस आ जाएंगे. इसके बाद बिहार में भी बीजेपी नहीं रहेगी.

दरअसल, जब बिहार के बीजेपी नेता अश्विनी चौबे से आगे NDA के नेतृत्व को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए को भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहिए और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. 

अश्विनी चौबे ने आगे कहा,’पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा अकेले दम पर आनी चाहिए और एनडीए को भी आगे बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी में आयातित माल हमें कभी बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे.’

इससे पहले मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा. अश्विनी चौबे ने कहा,’मेरी इच्छा है कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बिहार में बननी चाहिए. बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अकेले अपने दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. यह हमारी मंशा है और उसके लिए हर कार्यकर्ता को अभी से लगना होगा. मैं बिना किसी चाह के इस काम को बखूबी करूंगा.’