राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग डेढ़ महीने से ज्यादा समय से भीषण गर्मी से परेशान थे, तो मानसून आने से दो दिन पहले दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश ने दिल्ली पूरी तरह से पानी पानी हो गया है. शुकव्रार को दिल्ली के चारों तरफ जलभराव का नजारा देखने को मिला. दुनिया के शीर्ष दस में शामिल आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल वन की छत बारिश से गिर गई तो प्रगति मैदन टनल को पानी की वजह से बंद करना पड़ा. 

दिल्ली-NCR की पहली बारिश ने आम जनता के साथ-साथ ‘माननीयों’ के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है. दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में रहने वाले दिग्गज नेता भी बारिश की मार से अछूते नहीं हैं. ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार सुबह सामने आया, जब समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर में भी बारिश का पानी भर गया और उन्हें संसद जाने के लिए अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार तक जाना पड़ा.

https://twitter.com/ANI/status/1806547189461844096

दिल्ली के पानी और जाम में फंसे लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी के बाद हुई कुछ घंटों के तेज बारिश ने दिल्ली की आपात स्थिति से निपटने की सभी तैयारियों को पोल खोलकर रख दी है. लोगों को कहना है कि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का तो और भी बुरा हाल है. 

दिल्ली में जिन इलाकों में पानी में लोगों के फंसने की सूचना है, उनमें मिंटो ​ब्रिज अंडर पास, बारापुला ब्रिज, लोधी एस्टेट, लोधी रोड, रायसीना रोड, फिरोजशाह रोड, सफदरजंग, एम्स, मोती बाग, धौला कुआं, दिल्ली कैंट, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 13, 14, नौ, आठ, छह, द्वारका महिपालपुर अंडर पास, मायापुरी रेड लाइट,  इलाके में जाम की वजह से यातायात बाधित है. 

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट, आजाद मार्केट अंडर पास, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान टनल, नई संसद भवन कैंपस, आईटीपीओ, आईटीओ, राजघाट, यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, लक्ष्मी नगर, इंद्रप्रस्थ, पटपड़गंज सहित कई इलाके शामिल हैं.  यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों का भी है.

इन इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम 

 दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईजीआई एयरपोर्ट अंडरपास, एनएच-8, महिलपालपुर, द्वारका फुटबॉल टी-पॉइंट, द्वारका सेक्टर 23, द्वारका सेक्टर नंबर 19/20 क्रॉसिंग से टी-पॉइंट डीजेबी, सेक्टर-23, द्वारका की ओर जाने वाले रोड नंबर 224, उत्तर नगर, घौला कुआं, पंजाबी बाग, पटेल नगर, आर्य समाज रोड, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक, ओल्ड रोहतक रोड, जखीरा अंडरपास, वीर बंदा बैरागी मार्ग, सिंधोरा कलां गांव, गुलाबी बाग, शक्ति नगर, पीरागढ़ी गांव, भैरों एन्क्लेव, मिंटो ब्रिज अंडरपास, कमला मार्केट, कनॉट प्लेस, अक्षरधाम, मुर्गा मंडी, गाजीपुर बॉर्डर, ओखला अंडरपास, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड, आश्रम, बदरपुर, रोहतक रोड, नजफगढ़ रोड, राजधानी पार्क, मुंडका गांव, तिलक ब्रिज, वाई-पॉइंट सलीमगढ़, निगमबोध घाट, शांतिवन, आईएसबीटी, एम्स फ्लाईओवर, अरविंदो मार्ग व अन्य इलाकों में जलभराव की वजह से ट्रैफिक बाधित है.