दक्षिणी अमेरिकी देश पेरू आज भूकंप के तेज झटकों से थर्रा उठा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र पेरू के पश्चिम में एटिक्यूइपा से 8 किमी दूर चाला में रहा। US जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक ये भूकंप शुक्रवार को सुबह ठीक 11 बजकर 6 मिनट पर आया। हालांकि अभी पेरू की सरकार ने जान-माल के नुकसान के बारे में आधिकारिक सूचनना नहीं दी है। लेकिन सुनामी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

7.2 तीव्रता के इस जबरदस्त भूकंप के (Earthquake in Peru) पेरू के राज्यों में झटके महसूस हुए हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए, सड़कों पर गाड़ियां जहां चल रही थी डर के मारे उसी जगह ठहर गईं। 

16 जून को भी आया था भूकंप (Earthquake in Peru)

इससे पहले 16 जून को पेरू में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई। हालांकि तब भी किसी तरह के जान-माल की नुकसान नहीं हुआ था।