
पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर टीएमसी को जीत
पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी को तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि एक पर पार्टी आगे चल रही है. टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी को रायगंज सीट पर 49536 वोटों से जीत हासिल हुई है. रानाघाट दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी 38616 वोटों से जीते हैं. बागदा में भी टीएमसी प्रत्याशी मधुपरणा ठाकुर को जीत मिली है. टीएमसी मानिकतला सीट पर आगे चल रही है
हमीरपुर में बीजेपी को मिली जीत
हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.
हिमाचल प्रदेश में सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतीं
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं. उन्होंने 9399 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को हराया है.
हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने बीजेपी को दी मात
हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में बीजेपी को सिर्फ 449 वोटों के अंतर से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराया. बसपा के उबैदुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे. वहीं बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी पर तीन हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. अब सिर्फ तीन दौर की गिनती बाकी है.