
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी-2 में आग लगने की घटना सामने आई है। गौड़ सिटी-2 के 14 एवेन्यू में आईजीएल की पाइपलाइन में लीकेज के कारण यह आग लगी। आग की लपटें धीरे-धीरे बढ़ने लगी। देखते ही देखते ओपन पार्किंग के पास आग की ऊंची उठती लपटों ने लोगों को परेशान कर दिया। ओपन पार्किंग में गाड़ियों के खड़ी होने के कारण आईजीएल की गैस पाइपलाइन में लगी आग ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है। लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग और आईजीएल को इस आगलगी की घटना के बारे में जानकारी दी है।
ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के गौड़ सिटी में आगलगी की घटना लगातार सामने आती रही है। मार्च महीने में भी यहां पर भीषण आग लगी थी। एक बार फिर गैस पाइपलाइन में आग ने लोगों को उस घटना की याद दिला दी है। दरअसल, बिरसख इलाके स्थित गौड़ सिटी के 16 एवेन्यू में मार्च में आग लगी थी। एक फ्लैट में आग लगी और यह देखते ही दूसरे फ्लैट को भी चपेट में ले ली थी। आगलगी की इस घटना में कई लोग फ्लैट्स में फंसे थे। फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां पहुंच कर लोगों को सुरक्षित निकाला था।
आईजीएल पाइपलाइन में इस बार आग लगने के बाद लोगों ने एहतियात बरता है। इस प्रकार की आगलगी से निपटने की कोशिश स्थानीय स्तर पर भी की गई। हालांकि, आग की ऊंची उठती लपटों और आसपास में इसका प्रभाव बढ़ता देख लोगों का डर गहराने लगा।