दिल्ली के राजेंद्र नगर में RaU’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत के बाद प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है. कोचिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए 5 बुलडोजर पहुंच गए हैं. इसके लिए दिल्ली नगर निगम की टीम RaU’s IAS कोचिंग पहुंच गई है. एक्शन से पहले MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी थी, जिस पर पुलिस ने इजाजत दे दी है. वहीं, प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही सहायक इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में कमिश्नर ने फील्ड स्टाफ की तरफ से खामियां देखीं हैं.

इस भयानक हादसे के बाद अधिकारियों से पूछा गया कि उन्होंने आखिर दुर्घटना के पहले एक्शन क्यों नहीं लिया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आखिर हादसे से पहले क्यों नहीं हुई? इन सवालों से वहां मौजूद सभी अधिकारी बचते हुए नजर आए. लगातार सवाल पूछने के बाद भी अफसर कन्नी काटते ही नजर आए.

बता दें कि बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था. यानी अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने उस व्हीकल (थार) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था.