अमरोहा में पत्रकारों ने एमएलसी आशुतोष सिन्हा का जताया आभार

अमरोहा । उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने, पेंशन, हैल्थ कार्ड आदि पत्रकार हितों से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार से बजट में प्रावधान करने जैसे मुद्दों की पुरज़ोर हिमायत करने पर सदस्य विधान परिषद आषुतोष सिन्हा का जनपद के पत्रकारों ने आभार जताया।


जनपदीय पत्रकारों की शुक्रवार को आयोजित बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि जनपदों पर पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु मान्यता प्राप्त पत्रकारों की स्थाई समिति की बैठक होती थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पिछले काफ़ी समय से बैठक नहीं बुलाई गई। समाचारों को लेकर आधिकारिक पक्ष जानने हेतु अधिकारियों के सीयूजी फोन निष्प्रयोज्य हो गए हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा वरिष्ठ मान्यता प्राप्त व उनके परिजनों के लिए कैशलैस इलाज की सुविधा हेतु हैल्थ कार्ड, पेंशन दिए जाने की घोषणा को क्रियान्वित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए अनुपूरक बजट में प्रावधान नहीं किया गया। बताया गया कि उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य है जिसमें पेंशन योजना अभी तक लागू नहीं की गई। पत्रकारों ने सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा द्वारा उच्च सदन में पत्रकारों से जुड़े बुनियादी मुद्दों की पुरज़ोर हिमायत करने की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नियम 115 के तहत पत्रकारों की सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए जाने को लेकर सभापति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भृष्टाचार एवं अराजक तत्वों के ख़िलाफ़ ख़बरों को उजागर करने के दौरान उन्हें निरंतर तरह तरह धमकियां मिलती रहती हैं। कहीं कहीं तो सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के अलावा पत्रकारों के साथ मारपीट एवं अन्य दुर्घटनाएं होना आम बात है। जिसके परिणामस्वरूप कई कलमकार तो अपनी जान तक गंवा चुके हैं। पत्रकारों की आर्थिक स्थिति भी छुपी हुई नहीं है, जिसके कारण उन्हें अपना व परिजनों का भरण-पोषण करने में काफ़ी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने की सख़्त ज़रूरत है। आषुतोष सिन्हा ने बनारस की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जनपद वाराणसी में पत्रकारों को सर्किट हाउस में जाने से मना करने का तुग़लकी फ़रमान सुनाने वाले ऐसे तमाम अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर नज़ीर पेश करनी चाहिए। सदस्य विधान परिषद ने उच्च सदन में बोलते हुए सरकार से समस्त पत्रकारों को 20 लाख रुपये तक का कैशलैस इलाज, पत्रकारिता क्षेत्र में आने वाले नये पत्रकारों को प्रोत्साहित करने हेतु 10 हज़ार रुपये एवं 20 वर्ष या इससे अधिक समय तक कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकारों को 25 हज़ार रुपये प्रति माह गुज़ारा भत्ता तथा एक करोड़ रुपये तक का जीवन बीमा समेत अन्य लाभकारी कल्याण योजनाओं से लाभान्वित करने एवं स्थानीय आवास विकास व विकास प्राधिकरण (डेवलपमेंट अथॉरिटी) के माध्यम से नो फ्राफिट नो लॉस के आधार पर भवन/ प्लाट उपलब्ध कराया जाना जनहित में होगा।


आशुतोष सिन्हा ने आगे कहा कि जनहित में इस लोक महत्व के सुनिश्चित विषय पर सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वह आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हैं।


इस संबंध में शुक्रवार को समस्त पत्रकारों ने एक बैठक कर माननीय उच्च सदन,विधान परिषद सदस्य आषुतोष सिन्हा द्वारा पत्रकारों से जुड़ी मांगों और पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में पुरज़ोर हिमायत का स्वागत करते हुए उनके इस क़दम को सराहनीय बताया है। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डॉ संतोष गुप्ता, महिपाल सिंह, डॉ महताब अमरोही, डॉ शाकिर अमरोही,बीएस आर्य, राकेश कुमार, मोमिन कुरैशी,ठाकुर तुलाराम, डॉ तारिक अज़ीम आदि मौजूद थे।