
ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को भी तलब किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दोनों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. सूत्रों के मुताबिक ED ने 22 सितंबर को उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि 23 सितंबर को युवराज सिंह को तलब किया है. ये भी कहा गया कि दोनों क्रिकेटरों से पूछताछ दिल्ली स्थित ED के हेडक्वार्टर में होगी.
अब सवाल है कि रॉबिन उथप्पा से ED पूछताछ करेगी किस मामले को लेकर? भारत के पूर्व क्रिकेटर से ये पूछताछ ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में होगी. इस मसले पर ED के सामने तलब होने वाले उथप्पा पहले क्रिकेटर नहीं हैं. उनसे पहले सुरेश रैना और शिखर धवन को भी इसे लेकर तलब किया गया है. भारतीय क्रिकेटरों से ED के पूछताछ का ये पूरा मामला बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय ने बीते कुछ समय से ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच में तेजी दिखाई है. इस मामले में ED की जांच धन शोधन निवारण अधिनियम यानी PMLA के तहत चल रही है.