
मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर कटौती का ऐलान किया है. इसके साथ ही मदर डेयरी के दूसरे प्रोडक्ट्स भी सस्ते होंगे. बता दें कि कंपनी हाल में हुए जीएसटी कटौती का फायदा आम लोगों के देने का फैसला किया है. दूध के दाम में कटौती का फायदा 22 सितंबर से ग्राहकों को मिलना शुरू होगा.
हाल में GST काउंसिल की मीटिंग के बाद रोजमर्रा की जरूरत वाले कई सामान पर टैक्स रेट कम कर दिया गया. इससे कई सारे फूड आइटम्स और किचन के सामान 5 फीसदी स्लैब में ला दिए गए हैं. वहीं पैकेज्ड दूध पर लगने वाला 5 फीसदी टैक्स को घटकार शून्य कर दिया गया है. यानी इन पैकेज्ड दूध पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस फैसले के बाद मदर डेयरी ने दूध के दाम कम कर दिए हैं.