आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ी डील हुई है. सीएसके के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके से राजस्थान रॉयल्स भेज दिया गया है. अब जडेजा 14 करोड़ की मोटी रकम के साथ अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वहीं, राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसम को सीएसके भेजने का फैसला लिया है. संजू 18 करोड़ की मोटी रकम के साथ सीएसके से जुड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच ये डील लंबे समय से चल रही थी.
दरअसल, आईपीएल 2026 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों के रिटेंशन की आखिरी तारीख आज थी. इस ट्रेड विंडो में जडेजा, संजू सैमसन, सैम करन, मोहम्मद शमी, मयंक मार्कंडेय, अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश राणा और देनोवन फरेरा जैसे नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी ने किस टीम का दामन थामा.
रवींद्र जडेजा
सीनियर ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा ट्रेड के बाद आगामी आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलेंगे. सीएसके के लिए 12 सीजन खेल चुके जडेजा लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 250 से ज्यादा मैच खेले हैं. ट्रेड एग्रीमेंट के तहत उनकी लीग फीस 18 करोड़ रुपये से 14 करोड़ रुपये कर दी गई है.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन अब अपनी मौजूदा 18 करोड़ रुपये की लीग फीस पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक सैमसन ने 177 आईपीएल मैच खेले हैं. CSK उनके करियर की केवल तीसरी फ्रैंचाइजी होगी. संजू ने 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस सीनियर खिलाड़ी ने दो सीजन- 2016 और 2017 दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.
सैम करन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन एक सफल ट्रेड के बाद अपनी मौजूदा लीग फीस 2.4 करोड़ रुपये पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) में शामिल हो हो गए. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 64 आईपीएल मैच खेले हैं और आरआर उनकी तीसरी फ्रेंचाइजी होगी. इससे पहले वह 2019, 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स और अन्य सीजन में सीएसके का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
मोहम्मद शमी
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पहुंच गए हैं. शमी, जो आईपीएल 2025 सीजन से पहले 10 करोड़ में SRH के लिए दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, अपने मौजूदा प्राइज मनी के साथ LSG में चले गए हैं. सीनियर पेसर के पास अनुभव का खजाना है. 2013 में अपनी शुरुआत करने के बाद से पांच फ्रेंचाइजी में 119 आईपीएल मैच खेले हैं. 2023 में 17 मैच में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था.
मयंक मार्कंडे
लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से सफल ट्रेड के बाद अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) में वापसी करेंगे. KKR द्वारा 30 लाख रुपये की फीस पर खरीदे गए मार्कंडे अपनी मौजूदा फीस पर MI में शामिल होंगे.
मार्कंडे ने अपने IPL करियर की शुरुआत MI के साथ की थी, जहां उन्होंने 2018, 2019 और 2022 में फ्रेंचाइजी के लिए खेला था. फिर 2021 में राजस्थान रॉयल्स और 2023 और 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले. उन्होंने 37 IPL मैचों में 37 विकेट लिए हैं.
अर्जुन तेंदुलकर
मुंबई इंडियंस से बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पहुंच गये हैं. अर्जुन अपनी मौजूदा 30 लाख रुपये की फीस पर LSG में शामिल होंगे. 2021 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा पहली बार चुने जाने के बाद उन्होंने 2023 में इस फ्रेंचाइजी के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया.
नितीश राणा
बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा अब राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुए ट्रेड के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रतिनिधित्व करेंगे. वह अपनी मौजूदा 4.2 करोड़ रुपये की फीस पर बने रहेंगे. राणा, जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं, ने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. जब श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए थे.
डोनोवन फरेरा
ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा दिल्ली कैपिटल्स (DC) से सफल ट्रेड के बाद अपनी पहली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) में वापसी करेंगे. ट्रांसफर एग्रीमेंट के अनुसार, उनकी फीस 75 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई है.
