अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनका प्रशासन सभी ‘थर्ड वर्ल्ड देशों’ से होने वाले माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोकने की दिशा में काम कर रहा है, ताकि अमेरिकी सिस्टम पूरी तरह से ‘रिकवर और रीसेट’ हो सके.
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागरिक की ओर से गोली मारे गए दो नेशनल गार्ड जवानों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद अमेरिकी सरकार ने अफगानिस्तान समेत 19 देशों के प्रवासियों को दिए गए स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड) की समीक्षा करने का ऐलान किया था.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से माइग्रेशन को स्थायी रूप से रोकूंगा, ताकि अमेरिकी सिस्टम पूरी तरह से ठीक हो सके. मैं बाइडेन के दौर में किए गए लाखों अवैध प्रवेश को खत्म करूंगा, जिनमें स्लीपी जो बाइडेन के ऑटोपेन से मंजूर किए गए मामले भी शामिल हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी लोगों को बाहर करेंगे जो अमेरिका के लिए उपयोगी नहीं हैं या हमारे देश से प्यार नहीं करते. गैर-नागरिकों को मिलने वाले सभी संघीय लाभ और सब्सिडी खत्म की जाएगी. घरेलू शांति को नुकसान पहुंचाने वाले प्रवासियों की नागरिकता रद्द की जाएगी और जो विदेशी नागरिक सुरक्षा जोखिम या पश्चिमी सभ्यता के अनुकूल नहीं हैं, उन्हें देश से बाहर निकाला जाएगा.’
