
दिल्ली में तिहाड़ के मंडोली जेल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल नंबर 15 में कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन को त्यागी का शव एक चादर से लटका हुआ मिला.
सलमान त्यागी मकोका मामले में दोषी करार दिया जा चुका था. उस पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना के बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.
सुभाष नगर इलाके में दो सगे भाइयों पर दर्जन भर गोलियां चलावाने का आरोप भी सलमान त्यागी पर था. आरोप है कि जेल में बैठकर गैंगस्टर ने इस साजिश को रचा था. इस वारदात को उसके बाहर मौजूद शूटरों ने अंजाम दिया था, जिसके पीछे सलमान का दिमाग काम कर रहा था. इस घटना ने जेल सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं. यह मामला दिल्ली के अपराध जगत और जेल प्रशासन के लिए एक गंभीर मुद्दा बन गया है और आगे की जांच से इस घटना के और तथ्य सामने आने की उम्मीद है.