
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज, 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. इस यात्रा को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक बड़ा अभियान बता रहा है. यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी.
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता की आवाज बनने के लिए 10,000 किलोमीटर की यात्रा की है. वे युवाओं की बात करते हैं. राहुल गांधी सत्ता के लाभ या हानि के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं. पप्पू यादव ने कहा कि उनका मकसद नफरत खत्म करना, किसानों की भलाई, युवाओं को रोजगार और चुनाव आयोग की लूट रोकना है.
राहुल गांधी की 16 दिनों की यात्रा में तीन ब्रेक डेज 20 अगस्त, 25 अगस्त और 31 अगस्त को होंगे. – आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत में शामिल होंगे. पटना से हेलीकॉप्टर से सासाराम रवाना हुए लालू यादव के साथ उनके बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर आरजेडी नेताओं ने केंद्र सरकार पर कड़ा रुख अपनाया है. लालू प्रसाद यादव ने दोहराया कि संविधान मिटने नहीं देंगे, जनता जागरूक है और न्याय की उम्मीद है. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और वोट का अधिकार छीना जा रहा है, इसलिए यह लड़ाई जरूरी है.
बिहार में SIR को लेकर 16 दिनों तक चलने वाली वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत सासाराम के सुअरा हवाई अड्डे पर सभा से होगी. इसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद पहुंचेगी. औरंगाबाद के कुटुंबा में महागठबंधन के नेता रात्रि विश्राम करेंगे. यात्रा 17 अगस्त को सासाराम, रोहतास; 18 अगस्त को देव रोड, अंबा-कुंडुंबा; 19 अगस्त को हनुमान मंदिर, पूनामा, वजीरगंज; 21 अगस्त को तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा; 22 अगस्त को चंद्र बाग चौक, मुंगेर; 23 अगस्त को कुर्सेला चौक, बरारी, कटिहार; 24 अगस्त को खुश्कीबाग, कटिहार से पूर्णिया; 26 अगस्त को हुसैन चौक, सुपौल; 27 अगस्त को गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा; 28 अगस्त को रीगा रोड, सीतामढ़ी; 29 अगस्त को हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया; 30 अगस्त को एकमा चौक, एकमा विधानसभा, छपरा में पहुंचेगी. 1 सितंबर को पटना में विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा. 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का विश्राम रहेगा.