
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज, 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. इस यात्रा को विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक बड़ा अभियान बता रहा है. यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी.
राजद प्रमुख लालू यादव ने भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए और हमारी राष्ट्रीय एकता पार्टी (INDIA गठबंधन) को जिताइए. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर बीजेपी को, जो चोरी ही करता है उसको नहीं आने देना है. सभी लोग एक हो जाइए. एक होकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सभी मिलकर एकजुट होकर इसको (एनडीए) को उखाड़कर फेंकिए, लोकतंत्र को मजबूत होने दीजिए. लालू यादव ने इसके साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कहा, “लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चला.” अपने भाषण के आखिर में उन्होंने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए नारे भी लगाए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में SIR कर असली वोटर काटकर, नए वोटर जोड़कर चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे लेकिन बिहार की जनता वोट चोरी नहीं करने देगी. पूरे देश को पता है. पहले नहीं पता था कि चोरी कैसे करता है चुनाव आयोग, लेकिन अब सबको पता है. हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और NDA उद्योगपतियों के साथ धंधा चलाने का काम करते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, “हमने जांच शुरू की तो पता चला कि एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए हैं जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में ये सीट बीजेपी ने जीती. चुनाव आयोग मुझसे ऐफिडेविट मांग रहा है. बीजेपी से नहीं मांगते. उन्हीं का डेटा है और मुझसे ऐफिडेविट मांग रहे हैं. चुनाव आयोग ने वीडियोग्राफी देने से इनकार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा-विधानसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे. – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. पूरे हिंदुस्तान में RSS और बीजेपी संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन चुनाव जीतता है लेकिन वहीं विधानसभा में हार जाता है. चुनाव आयोग ने जादू से 1 करोड़ वोटर पैदा कर दिए. जहां भी ये नए वोटर पैदा किए गए, वहां बीजेपी ने चुनाव जीता. हमारा एक भी वोट कम नहीं हुआ लेकिन बीजेपी को इन सभी नए वोटर्स का वोट मिला और वो चुनाव जीत गए.