
स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायर होने का फैसला किया है. टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे अश्विन ने यह बात भी स्पष्ट कर दी है साफ किया कि वह अब IPL में खेलते हुए नहीं दिखेंगे, पर वो दुनिया भर में चल रहीं तमाम टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते दिखेंगे.
38 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन ने 221 IPL मैचों में 187 विकेट निकाले. इनका इकोनॉमी रेट 7.20 का रहा. इनकी श्रेष्ठ गेंदबाजी 4/34 रही. इसके अलावा 98 पारियों में 833 रन बनाए. उच्चतम स्कोर 50 रहा. अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में 5 टीमों के लिए चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान यल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स. उन्होंने टूर्नामेंट में पंजाब की कप्तानी भी की थी.
अश्विन IPL टूर्नामेंट के इतिहास में युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सुनील नरेन और पीयूष चावला के बाद पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए.
हाल में चेन्नई सुपर किंग्स पर दिए गए कई विवादित बयानों के बाद यह माना जा रहा था कि अश्विन का करियर अब IPL में लंबा नहीं चलेगा. इसके बाद अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान कर दिया. अश्विन ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा- ‘आज मेरे लिए खास दिन है और इसलिए एक नई शुरुआत भी, कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत लाता है, मेरा IPL करियर अब खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट का नया सफर शुरू कर रहा हूँ.’