
कांग्रेस के नेतृत्व में बिहार के SIR के खिलाफ शुरू की गई वोटर अधिकार यात्रा में बुधवार को तमिलनाडुके सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए. मुजफ्फरनगर की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से 65 लाख वोटर्स के नाम हटाना आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है.वहीं राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात का मॉडल ही वोट चोरी का मॉडल है.
सीएम स्टालिन ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि राहुल ने चुनाव आयोग को बेकनाब कर दिया. चुनाव आयोग ने उन पर लगाए गए आरोपों का जवाब अभी तक नहीं दिया है.
राहुल गांधी ने रैली में कहा कि अभी मैं आ रहा था तो बच्चे बोल रहे थे कि वोट चोरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हर बार ऐसा ही होता है कि पहले ओपिनियन पोल आते हैं, उसमें दिखाया जाता है कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन जब आंकड़े बताए जाते हैं तो बीजेपी 300 कर लेती है. राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई है कि वोट चोरी का सिलसिला 2014 से पहले गुजरात से शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल हिट मॉडल नहीं है, बल्कि गुजरात मॉडल वोट चोरी का मॉडल है.