
अमेरिका की ओर से भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ लागू हो चुका है. लेकिन इससे देश में आक्रोश है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर अमेरिका ने गुंडागर्दी करके 50 फीसदी टैरिफ लगाया है तो हमें भी इसी तरह का सख्त कदम उठाना चाहिए था.
केजरीवाल ने कहा, ”अमेरिका ने हमारे ऊपर टैरिफ लगाया, हमें कपास पर 50 पर्सेंट टैरिफ लगाना चाहिए था. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”चीन के ऊपर ट्रंप ने 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया तो चीन ने भी 125 प्रतिशत टैरिफ लगाया, ट्रंप को झुकना पड़ा. मेक्सिको, कनाडा, यूरोपियन यूनियन हर जगह सरकारों ने ट्रंप का जवाब दिया. ट्रंप एक कायर आदमी है, जो ट्रंप के खिलाफ खड़ा हुआ, उसके सामने ट्रंप को झुकना पड़ा. ट्रंप के सामने मोदी जी भीगी बिल्ली बने हुए हैं. पता नहीं क्या मजबूरियां हैं.”
उन्होंने कहा, ”आज हमारा देश तरफ से मार खा रहा है. एक तरफ ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. इससे हमारी घरेलू इंडस्ट्री बंद होने के कगार पर है. क्योंकि हमारा एक्सपोर्ट (निर्यात) बंद हो गया. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने अमेरिका से जो सामान आता था, उसपर टैरिफ खत्म कर दिया. अमेरिका का सामान हमारे यहां बिकेगा. हमें तो डबल टैरिफ लगा देना चाहिए था.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ”ट्रंप ने 50 पर्सेंट टैरिफ लगाया तो हमें 100 प्रतिशत टैरिफ लगाना चाहिए. हमारी आबादी इतनी है कि कोई भी हमारी नाराजगी बर्दाश्त नहीं कर सकता. मोदी जी आप क्यों झुके? ये भारत के सम्मान का मुद्दा है. आप हिम्मत दिखाइए, हम आपके साथ हैं.”