प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर पहुंच गए हैं. पीएम 11 से 13 सितंबर तक यहां होने वाले सेमीकॉन इंडिया एक्सपो (Semicon India Expo) 2024 का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. PMO के बयान के मुताबिक पीएम का विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. एक्सपो में 250 से ज्यादा एग्जीबिटर और 150 स्पीकर शामिल होंगे.

इस 3 दिन के आयोजन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति को पेश किया जाएगा. इसका उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है. इसमें सेमीकंडक्टर फील्ड के दुनियाभर के दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी होगी. इसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक नेताओं, कंपनियां और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है.

कार्यक्रम में 836 प्रदर्शक और 50 हजार विजिटर भाग लेंगे. AI और 6G जैसी तकनीकों का बड़ा आयोजन होगा. आयोजन में स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और वर्कशॉप का आयोजन भी होगा. सेमीकंडक्टर की अभी तक की यात्रा को भी दिखाया जाएगा. बता दें कि यूपी सरकार प्रदेश को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है.

एक्सपो को लेकर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की तरफ डायवर्ट किया गया. यह यातायात डीएससी मार्ग होकर गन्तव्य की ओर परिवर्तित किया गया.