
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच आज (23 जुलाई) से शुरू हुआ. भारतीय टीम में अंशुल कम्बोज का डेब्यू हुआ. वहीं टीम में 3 बदलाव हुए हैं. करुण की जगह साई सुदर्शन को शामिल किया गया है. चोटिल आकाश दीप और नीतीश रेड्डी की जगह कम्बोज और शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.
मैच में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड की प्लेइंग पहले ही घोषित हो चुकी है. पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है.टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है. अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो इंग्लैंड सीरीज अपने नाम कर लेगा. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर की जोड़ी पर जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स(कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर.