हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली में इन दिनों डेंगू का आतंक मचा हुआ है. डेंगू को लेकर खबर यह आ रही है कि इससे अबतक 2 लोगों की मौतें हो गई हैं. लोक नायक हॉस्पिटल में 54 साल के एक मरीज और सफदरजंग हॉस्पिटल में एक मरीज मौत डेंगू के कारण हो गई है. शहर के कई हॉस्पिटलों में डेंगू के केसेस लगातार आ रहे हैं.

डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 10 सितंबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल 675 मामले दर्ज किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे ज्यादा केसेस अगस्त के महीने में आए थे. 103 केसेस नजफगढ़ क्षेत्र से आए थे. उसके बाद शाहदरा से 84 मामले सामने आए हैं. 1 जनवरी से 10 सितंबर तक मलेरिया के 260 मामले और वहीं चिकनगुनिया के 32 मामले दर्द किए गए हैं.

डेंगू को अपने घर में घुसने और इससे बचने के लिए हम आपको बताएंगे यह खास तरीका, तरंत मिलेगा छुटकारा

मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं: ढीले-ढाले, लंबी आस्तीन वाली शर्ट और पैंट पहनें, और अपने हाथ और पैर ढकें. ऐसे कीट विकर्षक का उपयोग करें जिसमें डीईईटी या अन्य तत्व हों जो एडीज मच्छरों को दूर भगाते हैं. सोते समय आप मच्छरदानी का भी उपयोग कर सकते हैं.

जमे हुए पानी को हटाएं: बाल्टी, बैरल, पक्षी स्नान और पुराने टायर हटाएं जो बारिश के पानी को रोक सकते हैं. आप उन निचले स्थानों को भी भर सकते हैं जहाँ पानी जमा हो सकता है.

अपने घर को साफ करें: छत के गटर को साफ करें ताकि पानी स्थिर न हो. रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वाटर कूलर टैंक और इनडोर फ्लावर पॉट के नीचे ट्रे को नियमित रूप से साफ करें.

पानी के कंटेनरों को ठीक से स्टोर करें: खाली होने पर, पानी के भंडारण कंटेनरों को पलट दें और उन्हें किसी आश्रय के नीचे स्टोर करें.