
एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है. 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में टूर्नामेंट खेला जाएगा. भारत-पाक के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत तय किया गया है. वह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका द्वारा मिलकर आयोजित किया जाएगा.
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से होगा. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से 14 सितंबर को है. भारत का तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ है. 8 टीमें ले रही हैं हिस्सा एशिया कप के आगामी संस्करण में आठ टीमें भाग लेंगी. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात का नाम शामिल है. टूर्नामेंट में आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और हॉन्ग कॉन्ग को रखा गया है. वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान को जगह मिली है.