मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में 14 मंजिला रिहायशी इमारत की 10वीं मंजिल के मकान में आग लग गई। जिसमें दो बुजुर्गों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दोनों बुजुर्गों की आग में जलने से मौत हुई है। वहीं तीसरे शख्स की दम घुटने से जान चली गई। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

जब पड़ोसियों ने मकान से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने घर को खुलवाना चाहा। लेकिन अंदर से किसी ने कोई जबाव नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिस मकान में आग लगी, उसमें बुजुर्ग दंपत्ति रहते थे। जिनके बच्चे सिंगापुर और US में रहते हैं। हादसे के वक्त घर में बुजुर्ग दंपत्ति और उनका नौकर था। नौकर की दम घुटने से मौत हुई है, जबकि बुजुर्ग दंपत्ति की आग में जलने से मौत हो गई है। साथ ही पूरा बेड भी जला हुआ है।